...आ गया है दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, जाने क्या है कीमत ! TECHGADGETPOST

Techgadgetpost |
Cagabi Mobile, cagabi one, cagabi two,Mediatek MT6737, 2.5D Gorilla Glass, india's first 4g mobile in very cheap price at 3,000 rs. With high inbuilt feature 8mp 2mp camera with plastic body, 2gb ram, android 6.0 marshmallow
अगर आप किसी 4जी फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो शायद ये खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Cagabi Mobile ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी जल्द ही भारत में Cagabi One और Cagabi Two को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है इस फोन की कीमत 40 डॉलर (करीब 2,673 रुपए) से भी कम होगी। भारत में 3000 रुपए के रेंज में स्वाइप कनेक्ट 5.1 और कनैकेट ग्रैंड मौजूद है।
1.यह फोन मेटेलिक फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी से बनाया हुआ है। यह डुअल सिम फोन है।
2. इसमें लार्ज सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ डुअल टोन LED फ्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है।
3. 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है।जिसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।फोन में 2200mAh की बैटरी दी गई है।
4. साथ ही 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें microusb पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो पोर्ट दिया गया है। इसमें MediaTek MT6737 प्रोसेसर है।
5. फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। यह फोन 6.0 Marshmallow पर काम करता है।

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने