#Xiaomi के सबसे शानदार स्मार्टफोन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, 6GB RAM, 16MP डुअल कैमरा और सबसे फास्ट प्रोसेसर से होगा लैस! | techgadgetpost

पिछले हफ्ते शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Mi नोट2 की तस्वीर सामने आई थीं. अब इस स्मार्टफोन की नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर से पुष्टि होती है कि आने वाले शाओमी स्मार्टफोन में गैलेक्सी नोट7 की तरह डुअल-एज कर्व ग्लास होगा साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा.
तस्वीरों की मानें तो Mi नोट2 की डिजाइन काफी कुछ Mi 5 की तरह ही होगी. स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल कर्व्ड होगा और इस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ टोम बटन होगी. Mi नोट2 Type-C पोर्ट के साथ आएगा. अगर ये तस्वीरें सच साबित होती हैं तो Mi नोट2 कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा.
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो नए Miनोट2 में 5.7 इंच की QHD स्क्रीन होगी. ये डिवाइस अपकमिंग स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. ये फोन तीन मैमोरी वैरिएंट 32 जीबी (4 जीबी रैम), 64 जीबी (6 जीबी रैम) और 128 जीबी (6 जीबी रैम) के साथ आता है.
इस फैबलेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. 4,000mAh की बैटरी वाला ये फोन क्विकचार्जिंग सपोर्ट करेगा.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने