नोकिया लांच कर सकती है इस साल पहला स्मार्टफोन Sharp Aquos P1 | 23 MP कैमरा | 3 GB रैम | Tech Gadget Post

नोकिया डेढ़ साल के लम्बे इंतजार के बाद फिर से स्मार्टफोन के बाजार में उतरने जा रही है. खबर है कि कंपनी Sharp Aquos P1 मॉडल से मिलता जुलता फोन लांच कर सकती है.

माइक्रोसाफ्ट में विलय के बाद नोकिया ने माइक्रोसाफ्ट सीरीज नाम से फोन मार्केट में उतारे थे. हालांकि ये फोन बाजार में उतनी धाक नहीं जमा पाए थे. नोकिया कंपनी ने अपना आखिरी स्मार्टफोन Lumia 830 के नाम से 2014 में उतारा था. नोकिया का आखिरी फीचर फोन नवम्बर 2015 में Nokia 230 dual-SIM के नाम से लांच हुआ था.

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नोकिया Sharp Aquos P1 मोबाइल की तर्ज पर नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है. Sharp Aquos P1 की अगर बात की जाए तो इसमें 820 soc का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है. three GB रैम और thirty two GB की स्टोरेज फोन में दी गयी है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका twenty three MP का कैमरा है.

कुछ समय पहले नोकिया टेक्नोलॉजी के प्रेसीडेंट रामजी हेदमूस ने ये उम्मीद जताई थी कि नोकिया फिर से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रख सकती है. कंपनी अपने अधीन मैन्यूफैक्चरर कंपनी जैसे Foxconn को स्मार्टफोन बनाने के लिए लाइसेंस भी देगी.


Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने