अमेजन पर शाओमी रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरु, 4100 एमएएच बैटरी से है लैस | TechGadgetPost

अमेजन पर शाओमी रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरु, 4100 एमएएच बैटरी से है लैस





#redmi 3s  #redmi 3s prime  #xiaomi redmi 3s  #xiaomi redmi 3s prime  #xiaomi redmi 3s sale  #xiaomi redmi 3s prime sale  #redmi sale date  #redmi sale on amazon  #tech news  #hindi tech news





Xiaomi Redmi 3S और Redmi 3S Prime स्मार्टफोन्स की सेल अमेजन इंडिया पर 12 बजे से शुरु हो गई है

नई दिल्ली। Xiaomi Redmi 3S और Redmi 3S Prime स्मार्टफोन्स की सेल 12 बजे से शुरु हो गई है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आयोजित की गई है। अगर कीमत की बात की जाए तो Redmi 3S की कीमत 6,999 रुपये है और Redmi 3S Prime की कीमत 8,999 रुपये है। आपको बता दें कि ये फोन्स शुरु से ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। हर बार सेल के दौरान ये कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप फोन को कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। इससे समय कम लगेगा और फोन आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले ही आप खरीद पाएंगे। क्योंकि कार्ड की जानकरी डालने में काफी समय खराब हो जाता है।

शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स:


इन दोनों ही फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे है सिर्फ रेडमी 3एस में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी और 2 जीबी रैम दी गई है। जबकि रेडमी 3एस प्राइम में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3जीबी की रैम दी गई है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है। वहीं, रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम एंड्रायड 6.01 मार्शमैलो पर काम करते हैं। ये फोन्स 1.1 गीगाहर्टज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ये फोन्स डुअल सिम सपोर्ट करता है।


बेहतर फोटोग्राफी के लिए इनमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोक्स, एफ/2.0 अपर्चर, एचडीआर मोड, 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी, वाइ-फाइ, जीपीआरएस/ एज, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।





Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने