सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम, XDs स्मार्टफोन लांच, सुपर Slow-mo फीचर के साथ आने वाला पहला फोन
एमडब्ल्यूसी 2017 में सोनी भी अपने फ्यूचर फोन्स के साथ मार्किट में उतरी है|
सोनी ने अपने एक्सपीरिया सीरीज के नए डिवाइस लॉन्च किये हैं।
आइये हम आपको सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम
TechGadgetpost | एमडब्ल्यूसी 2017 में सोनी भी अपने फ्यूचर फोन्स के साथ मार्किट में उतरी है| सोनी ने अपने एक्सपीरिया सीरीज के नए डिवाइस लॉन्च किये हैं। कंपनी ने अपने चार फोन सोनी एक्सपीरिया एक्सए1, सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा, सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक्सज़ेड प्रीमियम, एक्सज़ेड का एक हाई-एंड वेरिएंट है जबकि एक्सज़ेडएस एक छोटा वेरिएंट है। इसी तरह, एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया एक्सए और एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट हैं। आइये हम आपको सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम और एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस की स्पसिफिकेशन्स और खासियत से अवगत कराएं:
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम: इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ सोनी ने अपने फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है| ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू है। 4 जीबी रैम के साथ इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे पर गौर करें तो, इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। फोन में सुपर स्लो मोशन वीडियो प्लेबैक का भी विकल्प है जो कि बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में चार गुना धीमे है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम में 3230 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस: सोनी का यह स्मार्टफोन पहले लॉन्च हो चुके एक्सज़ेड स्मार्टफोन का छोटा वेरिएंट है। इसमें 5.2 इंच का ट्रिलुमिनस डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है। इस स्मार्टफोन में 32 जीबी और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। बैटरी 2900 एमएएच की है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम जैसे ही हैं। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस चुनिंदा बाजारो में अप्रैल से आइस ब्लू, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
Tags
सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम
sony Experia | Techgadgetpost
sony experia premium very expensive mobile phone
XDs स्मार्टफोन