ब्लैकबेरी फ़ोन 15,490 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. | Flipkart | Amazon | Open sale

BlackBerry Passport Smartphone Device
ब्लैकबेरी ने स्मार्टफ़ोन पासपोर्ट की कीमत में भारी कटौती की है. इस फ़ोन को भारत में साल 2014 में forty nine,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर twenty nine,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है, वहीं एमेज़न पर इसकी कीमत thirty three,950 रुपये है. इसके साथ ही इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. एक्सचेंज के तहत इस फ़ोन पर 14,500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है, जिसके बाद यह फ़ोन 15,490 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.

क्या खास है ब्लैकबेरी पार्सपोर्ट में

ब्लैकबेरी पासपोर्ट में four.5 एलसीडी टच स्क्रीन है और इसमें thirteen मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है.

ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 1440×1440 रेजॉलूशन के साथ four.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है.

ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 2.2GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3GB रैम है.

ब्लैकबेरी पासपोर्ट कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी ten.3 ओएस पर चलने वाला पहला फोन है.

इसमें कपैसिटिव टच सेंसटिविटी के साथ हार्डवेयर कीबोर्ड की three लाइनें हैं. इसमें यूज़र जेस्चर का इस्तेमाल, ऑटो कम्पलीट सजेशंस और लिस्ट में स्क्रॉल कर सकते हैं.

इसके इयरपीस में एक माइक्रोफोन लगाया गया है, जो नॉइस को पहचान कर डोन और वॉल्यूम-करेक्ट ऑडियो देता है.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने