रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें | TechGadgetPost

Techgadgetpost | 1 अप्रैल 2017  से रिलायंस जियो सर्विस फ्री नहीं रहेगी। लेकिन अगर आप रिलायंस की मौजूदा सर्विसेस का लाभ 1 अप्रैल के बाद भी उठाना चाहते हैं, तो आपको जियो प्राइम के लिए साइन अप करना होगा। इसके लिए यूजर को एक साल के लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके जरिए यूजर को नॉर्मल जियो प्लान्स के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी। जियो की वेबसाइट पर जाकर यूजर प्राइम प्लान और नॉन प्राइम प्लान को कंपेयर कर सकते हैं। जिससे यूजर ये समझ पाएं की उनके लिए कौन-सा प्लान बेहतर है।
3. रिलायंस जियो ने अपने प्राइम यूजर्स के लिए हॉटस्पॉट यूसेज की भी सीमा रखी है। नियम और शर्तों के अनुसार, यूजर कनेक्शन का प्रयोग एक समय में केवल एक डिवाइस के साथ ही पर्सनल हॉट-स्पॉट कनेक्शन के रुप में कर सकते है। जिन लोगों ने जियोफाई डिवाइस खरीदा हुआ है, उस मामले में कंपनी द्वारा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, कि वो किस तरह काम करेगा

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने