TechGadgetPost : इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी. @WABetaInfo जो व्हाट्सएप के बारे में सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाती है. इसके ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के बीटा वर्जन 2.17.3.28 पर और iOS के 2.16.399 प्लस पर उपलब्ध है. लेकिन यह डिफॉल्ट रूप से सक्रिय नहीं है. जिसका मतलब है कि इसके लिए आपको मैनुअली इस सेटिंग को एक्टिवेट करना होगा.
@WABetaInfo के ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीन शॉट के मुताबिक “लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित समय के लिए ली जा सकती है. यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक जगह पर दोस्त से मुलाकात करना
चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है.”
इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को डिएक्टिवेट करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके.
पिछले साल दिसंबर में व्हाट्सएप ने भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा जोड़ी थी. यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.
Tags
find nearby friends on whatsapp
friend location
how to activate nearby friend feature on whatsapp techgadgetpost
Inform
nearby friend feature on whatsapp
WhatsApp