एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ आ रहा है नोकिया 1100! Nokia 1100

सभी फोंस का सीनियर ‘नोकिया 1100’ काफी लंबे समय के बाद खबरों में आया है। इस मॉडल नंबर के साथ यह हैंडसेट गूगल के लेटेस्‍ट एंड्रायड ओएस व क्‍वाडकोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
नई दिल्ली। सभी फोंस का सीनियर ‘नोकिया 1100’ काफी लंबे समय के बाद खबरों में आया है। इस मॉडल नंबर के साथ यह हैंडसेट गूगल के लेटेस्ट एंड्रायड ओएस व क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
नोकिया का यह पुराना और प्रसिद्ध फोन बेंचमार्क पर देखा गया है। पहली बार नोकिया पावर यूजर के द्वारा देखे गए इस फोन ‘नोकिया 1100’ के गीकबेंच ब्राउजर बेंचमार्क का रिजल्ट दिखाता है कि यह हैंडसेट एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से लैस है व इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6582) प्रोसेसर लगा है। लिस्ट हुए नोकिया 1100 हैंडसेट में 512 एमबी का रैम भी है।
नोकिया 1100 को वर्ष 2003 में लांच किया गया था और यह कंपनी का सबसे बड़ा मील का पत्थर है। कंपनी के अनुसार इसका उपयोग दुनिया में 250 मिलियन लोगों ने किया। उस वक्त यह हैंडसेट काफी पॉपुलर हुआ था पर फिर स्मार्टफोन के दौर में यह कहीं गुम हो गया था। अब लेटेस्ट ओएस के साथ यह फिर से धूम मचाने को तैयार है l

नोकिया ने यह दावा किया है कि नोकिया 1100 दुनिया का सबसे अधिक पॉपुलर फोन है।

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने