Honor 20 Pro लॉन्च, चार रियर कैमरे वाले इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले | Techgadgetpost

https://techgadgetpost.blogspot.com/?m=1

Honor 20 सीरीज़ से पर्दा उठा लिया गया है। इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन Honor 20 Pro है। हॉनर ब्रांड का यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Honor 20 Pro में 6.26 इंच का होल-पंच डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी, किरिन 980 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के किनारे पर जगह मिली है। लंदन में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Honor 20 और Honor 20 Lite को भी पेश किया।

Honor 20 Pro की कीमत

हॉनर 20 प्रो की कीमत 599 यूरो (करीब 46,500 रुपये) से शुरू होती है। फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस फोन की कीमत का ऐलान 11 जून को होगा। Honor 20 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। Honor 20 Pro के साथ कंपनी ने लंदन में आयोजित होने वाले इवेंट में Honor 20 और Honor 20 Lite को भी पेश किया गया।

Honor 20 Pro स्पेसिफिकेशन

हॉनर 20 प्रो एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर चलेगा। फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 412 पिक्सल प्रति इंच की पिक्सल डेनसिटी और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन में किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आएगा।
Honor 20 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 का प्राइमरी सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह सुपर वाइड एंगल कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। यह सेंसर 3x लॉसलेस ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है
https://techgadgetpost.blogspot.com/?m=1

क्वाड कैमरा सेटअप में चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, एआईएस, ईआईएस, पीडीएएफ, एआई अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड, एआईएस सुपर नाइट मोड और अन्य फीचर को सपोर्ट करेगा। यह यूएचडी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग के साथ आएगा।
Tech Gadget Post 
हॉनर 20 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट हॉनर सुपर चार्ज को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 154.60x73.97x8.44 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, डिजिटल कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, हॉल-सेंसर और जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई डुअल-बैंड 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी 2.0 शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Honor 20 Pro में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने