SAMSUNG का ‘4G’ Galaxy J 2 (2016) , कीमत महज 7,350 रुपए | TECHGADGETPOST

सैमसंग का गैलेक्सी जे two (2016) भारत में लॉन्च कर हो गया है. सैमसंग गैलेक्सी जे two (2016) एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और यह गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. कंपनी हैंडसेट के साथ six महीने के लिए एयरटेल का ‘डबल डेटा’ ऑफर भी दे रही है.

यह फोन नए स्मार्ट ग्लो फ़ीचर और टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी से लैस है. सैमसंग के इस हैंडसेट के साथ ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस बाइक मोड भी मिलेगा. स्मार्ट ग्लो फ़ीचर सैमसंग की तरफ से बनाया गया नए किस्म का एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है. इसकी मदद से रियर कैमरे के किनारे पर बने रिंग को ज़रूरत के लिहाज से किसी भी ऐप या कॉन्टेक्ट के लिए कस्टमाइज करना संभव होगा.

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) की मुख्य खासियतें

5 इंच एचडी (1280 x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले

1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी 8830 प्रोसेसर

इंटिग्रेटेड माली-400एमपी2 जीपीयू

1.5 जीबी रैम

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो

इनबिल्ट स्टोरेज eight जीबी

8 मेगापिक्सल रियर कैमरा

5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

4जी एलटीई सपोर्ट

2600 एमएएच बैटरी

कीमत- 7,350 रुपए

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने