ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने भारत में बुधवार को विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप ‘रिपब्लिक ऑफ गेमर्स’ (आरओजी) जीएक्सseven hundred लांच किया. इस लैपटॉप की कीमत 412,990 रुपये है.
Tech Gadget Post
कंपनी ने एक बयान में कहा, नई तकनीकों और सुविधाओं से बना ये बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है, यानि आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं. यह 6th जेनरेशन के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर से लैस है.
यह लैपटॉप विशेष आरओजी की थीम की अटैची में पैक होता है. इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग (कंप्यूटर हार्डवेयर की स्पीड तेज करने का एक विन्यास है) केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर बनाती है. यह forty eight फीसदी तक अपनी स्पीड को बढ़ा सकता है और इसकी sixty four जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43फीसदी तक ओवरलॉक हो सकती है.
Tech Gadget Post
कंपनी ने एक बयान में कहा, नई तकनीकों और सुविधाओं से बना ये बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है, यानि आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं. यह 6th जेनरेशन के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर से लैस है.
यह लैपटॉप विशेष आरओजी की थीम की अटैची में पैक होता है. इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग (कंप्यूटर हार्डवेयर की स्पीड तेज करने का एक विन्यास है) केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर बनाती है. यह forty eight फीसदी तक अपनी स्पीड को बढ़ा सकता है और इसकी sixty four जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43फीसदी तक ओवरलॉक हो सकती है.
Tags
412990
Asus New Laptop Launched with Very High Features and Prices. Check Out... Tech Gadget Post
Worlds Very High Price Laptop under 5 Lakh Rs. INR