घर बैठे ऐसे कर पाएंगे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक









सरकार जारी करने जा रही एक नंबर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए आपको स्‍टोर के चक्‍कर काटने नहीं पड़ेंगे। सरकार जल्‍द ही आम लोगों को घर बैठे मोबाइल-आधार लिंक की सुविधा देने वाली है। यानी कि आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ जाएगा। यह पूरा प्रोसेस एक ओटीपी के जरिए किया जाएगा।


स्‍टेप : 1 इसके लिए एक नंबर जारी करेगी। जिसे भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा। उसे इस पर आधार नंबर मैसेज करना होगा।




स्‍टेप : 2 आधार नंबर मैसेज करते ही आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को वापस उसी नंबर पर भेजना होगा।


स्‍टेप : 3 सरकार द्वारा दिए नंबर पर ओटीपी भेजते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।



यहां आपको यह भी ध्‍यान रखना होगा कि, अगर आपके पास दो मोबाइल हैं जिसमें एक आधार कार्ड पर रजिस्‍टर्ड हैं तो ओटीपी उसी मोबाइल पर आएगा। उदाहरण के लिए - किसी व्‍यक्‍ित के पास दो फोन हैं A और B, उस व्‍यक्‍ित के आधार कार्ड में A नंबर रजिस्‍टर्ड है और अगर वह B नंबर को अपने आधार से लिंक कराना चाहता है तो उसे सरकार द्वारा दिए नंबर पर B से आधार नंबर मैसेज करना होगा जिसका ओटीपी A पर आएगा। ओटीपी मिलते ही वह B फोन से वापस उसी नंबर पर ओटीपी भेज देगा और उसका B फोन आधार से लिंक हो जाएगा। इस तरह आपके घर के सभी मोबाइल नंबर घर बैठे आधार से लिंक हो जाएंगे।

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने