कंपनी सैमसंग
इन दिनों अपने एक नए फ़ोन पर
काम कर रही है. इस फोन का
नाम गैलेक्सी C5 और इसका
कोडनेम SM-C5000 होगा.
. अब पहली
बार इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें
लीक हुई हैं. अगर लीक हुई इन
तस्वीरों के बारे में बात करें तो
इसमें साफ़-साफ़ देखा जा
सकता है कि यह फ़ोन मेटल
बॉडी से लैस है. इससे पहले भी
इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस
होने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
खबरों की मानें तो कंपनी का
ये स्मार्टफोन बजट कीमत के
साथ आएगा.
इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स
के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5
स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 617
प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और
एड्रेनो 405 GPU से लैस होगा.
इसके साथ ही इस फ़ोन में five.2-इंच
की डिस्प्ले होगी. यह फ़ोन
4GB की रैम से लैस होगा. यह
एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर
काम करेगा.
वैस बता दें कि, ख़बरें तो यह भी
है कि C5 के अलावा फ़िलहाल
कंपनी गैलेक्सी C7 पर भी काम
कर रही है.
इन दिनों अपने एक नए फ़ोन पर
काम कर रही है. इस फोन का
नाम गैलेक्सी C5 और इसका
कोडनेम SM-C5000 होगा.
. अब पहली
बार इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें
लीक हुई हैं. अगर लीक हुई इन
तस्वीरों के बारे में बात करें तो
इसमें साफ़-साफ़ देखा जा
सकता है कि यह फ़ोन मेटल
बॉडी से लैस है. इससे पहले भी
इस फ़ोन के मेटल बॉडी से लैस
होने की खबरें सामने आ चुकी हैं.
खबरों की मानें तो कंपनी का
ये स्मार्टफोन बजट कीमत के
साथ आएगा.
इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स
के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी C5
स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 617
प्रोसेसर (ओक्टा-कोर) और
एड्रेनो 405 GPU से लैस होगा.
इसके साथ ही इस फ़ोन में five.2-इंच
की डिस्प्ले होगी. यह फ़ोन
4GB की रैम से लैस होगा. यह
एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर
काम करेगा.
वैस बता दें कि, ख़बरें तो यह भी
है कि C5 के अलावा फ़िलहाल
कंपनी गैलेक्सी C7 पर भी काम
कर रही है.