सैमसंग नोट 7 में होगा डुअल कैमरा सेट और एज वैरिएँट हो सकता है लॉन्च


सैमसंग हमेशा अपनी गैलेक्सी
नोट सीरीज के स्मार्टफोन
अगस्त महीने में लॉन्च करती रही
है.
इस बार कंपनी
 नए गैलेक्सी
नोट को लॉन्च करेगी.
कंपनी नोट 6 नहीं
बल्कि अपकमिंग फैबलेट का नाम
गैलेक्सी नोट7 रखेगी. और नई
रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी
नोट7 में डुअल कैमरा सेटअप के
साथ आएगा. पिछले
स्मार्टफोन की तरह गैलेक्सी
नोट 7 का ‘एज’ वैरिएंट भी
लॉन्च हो सकता है.
मशहूर लीकर इवान ब्लास ने
सोशल मीडिया पर संकेत दिए हैं
कि गैलेक्सी नोट7 दो महीने
बाद लॉन्च हो सकता है. इससे
पता चलता है कि सैमसंग नए
गैलेक्सी नोट लॉन्च हो सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 रीवरसेबल
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ
आने वाला सैमसंग का पहला
डिवाइस हो सकता है. सैमसंग
गैलेक्सी नोट 7 में कर्व्ड डिस्प्ले
के साथ 5.8 इंच की फ्लैट स्क्रीन
होगी जो QHD पिक्सल
रिज्यूल्यूशन के साथ आएगा.
इसका मतलब है कि इसका
डिस्प्ले एचडी से चार गुना बेहतर
होगा. इस फोन में क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 823, हाई क्लॉक
स्पीड, और 6GB रैम हो सकती है.
अपनी 256 जीबी स्टोरेज
क्षमता के लिए सैमसंग गैलेक्सी
नोट 7 काफी चर्चा में है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ,4000mAh
की बैटरी के साथ लम्बे समय तक
चलने के लिए डिज़ाइन किया
गया है. यानी इस फोन की
बैटरी भी बेहद दमदार होगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 का कैमरा
डुअल-पिक्सल की सुविधा के
साथ 12 मेगापिक्सल का
होगा.
खबरों के मुताबिक सैमसंग
गैलेक्सी नोट 7 में रेटिना स्कैनर
और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी
सुविधाएं हो सकती हैं.
फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में
ही होगा. सैमसंग गैलेक्सी नोट
7
वाटर और डस्ट प्रूफ होगा.
कोरियन कंपनी गियर वी.आर.
हेडसेट

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने