आसुस Zenfone डीलक्स | 6 जीबी की रैम

पिछले महीने ही
आसुस ने अपने तीन स्मार्टफोन
आसुस जेनफोन3, जेनफोन3
डीलक्स और जेनफोन 3अल्ट्रा
लॉन्च किया थे. ये स्मार्टफोन
जल्द ही भारत आने वाले हैं. खबर
है कि कंपनी के जेनफोन3
डीलक्स फैबलेट के फीलिपिंस
और इंडिया वैरिएंट में और भी
शानदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 823
SoC से लैस होगा.
 इस स्मार्टफोन
की कीमत 499 डॉलर (लगभग
33,500 रुपये) है.
जेनफोन 3 डिलक्स में कंपनी ने five.7
इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है
जिसका रिजॉलूशन 1920x 1080
पिक्सल का है. इस स्मार्टफोन
में कंपनी ने सोनी का IMX298
सेंसर का 23 मेगापिक्सल का
रियर कैमरा दिया है. इस फोन में
8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
भी दिया गया है.
आसुस ने इस स्मार्टफोन में
Qualcomm flower 820 का
प्रोसेसर दिया है. बेहतर
परफार्मेंस के लिए कंपनी ने इन
फोन में
6 जीबी की रैम दी है.
स्टोरेज के तौर पर कंपनी ने 128
जीबी की स्टोरेज दी है. इस
फोन को पावर करने के लिए में
3000mAh बैटरी दी गई है.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने