कंपनी आईबॉल ने दो सस्ते विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च किए हैं | कीमत 9,999 रुपए और 13,999 रुपए है |

स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने
वाली कंपनी आईबॉल ने दो
सस्ते विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च
किए हैं.



इनका नाम आईबॉल
कॉम्पबुक एक्सीलेंस और आईबॉल
कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर है. इन
लैपटॉप के लिए कंपनी ने
माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ
टायअप किया है. दोनों लैपटॉप
में सिर्फ स्क्रीन साइज का
फर्क है.



आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस की
कीमत 9,999 रुपए और आईबॉल
कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर की
कीमत 13,999 रुपए है. आईबॉल
कॉम्पबुक एक्सीलेंस और आईबॉल
कॉम्पबुक एग्जेमप्लियर के
ज्यादातर फीचर्स एक जैसे हैं,



अंतर सिर्फ डिस्प्ले साइज,
डाइमेंशन और वजन का है.
कॉम्पबुक एक्सीलेंस की तो इसमें
11.6 इंच का डिस्प्ले है जो
1366X768 पिक्सल की
रेजोल्यूशन के साथ आएगा. वजन
1.09 किलोग्राम है..




वहीं, आईबॉल कॉम्पबुक
एग्जेमप्लियर में fourteen इंच का
डिस्प्ले है जो 1366X768
पिक्सल्स की रेजोल्यूशन है.
इसका वजन 1.46 किलोग्राम है.
दोनों ही लैपटॉप में one.33GHz
क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3735F
प्रोसेसर और 2 GB का DDR3 रैम
है. इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है जिसे
माइक्रो एसडी कार्ड की मदद
से 32 GB तक बढ़ाया जा सकता
है.



खास बात ये है कि दोनों ही
डिवाइस बिल्ट-इन कीबोर्ड के
साथ आते हैं और इनमें ट्रैकपैड भी
हैं. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
पर चलने वाले इन लैपटॉप में
वीडियो कॉलिंग के लिए zero.3
मेगापिक्सल का VGA फ्रंट
कैमरा मौजूद है. इनमें डुअल
स्पीकर भी हैं. इसके अलावा
वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, दो USB
पोर्ट और एक मिनी HDMI पोर्ट
इन लैपटॉप्स में मौजूद हैं. लैपटॉप
को पावर देने के लिए इनमें 10,000
MAh की बैटरी है.
कंपनी का दावा है कि एक बार
फुल चार्ज करने पर ये 8.5 घंटे तक
चलेगी. इसके अलावा 31 घंटे का
स्टैंडबाय टाइम, 25 घंटे म्यूजिक
प्लेबैक और 8.5 घंटे का वीडियो
प्लेबैक देगी. लैपटॉप में पीछे की
तरफ स्पीकर्स दिए गए हैं. लैपटॉप
में मौजूद टचपैड मल्टी टच फंक्शन
करता है. 

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने