यह है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, ट्विटर और गूगल ने दिया था 1.2 करोड़ रुपये का ईनाम - TECHGADGETPOST

Awarded HAcker आनंद प्रकाश को एथिकल हैकर कहा जाता है। आनंद फेसबुक में अब तक 90 से ज्यादा बग निकाल चुके हैं

TechGadgetPostभारतीय हैकर आनंद प्रकाश ने उबर एप में एक बग खोज निकाला था, जिसके बाद आनंद प्रकाश एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आनंद ने उबर के एप में एक security loophole ढूंढा है। इसके जरिए कोई भी ग्राहक उबर द्वारा जिंदगीभर के लिए फ्री राइड ले सकते हैं। आनंद प्रकाश नाम के हैकर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे एक यूजर इस लूपहोल का इस्तेमाल कर उबर एप के जरिए जिंदगीभर के लिए फ्री राइड ले सकते हैं

ये हैं आनंद प्रकाश:
AnandPrakash Ethical Hacker


आनंद प्रकाश को बेंगलुरु का एथिकल हैकर कहा जाता है। आनंद वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी बेस्ड ब्लॉग चलाते हैं। आनंद की उम्र महज 24 साल है। वे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में सिक्योरिटी इंजीनियर के तौर पर काम भी कर चुके हैं। आनंद फेसबुक में 90 से ज्यादा बग निकाल चुके हैं। जिसके लिए फेसबुक आनंद को अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा का ईनाम दे चुकी है। फेसबुक ने बग बाउंटी लिस्ट में आनंद को चौथे नंबर पर रखा है।

आनंद ने फेसबुक समेत कई सोशल कंपनियों की साइट्स में बग का लगाया था पता:

आपको बता दें कि आनंद ने जिस बग का पता लगाया था, उसके जरिए हैकर किसी भी यूजर के फोटो, मैसेज, वीडियो, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता था। इसके अलावा आनंद ने ट्विटर और गूगल में भी सिक्योरिटी खामियां निकाली हैं। इसके लिए उन्हें 1.2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साल 2015 में आनंद में Zomato के 62.5 मिलियन यूजर्स को हैक कर लिया था। आनंद ने अब तक Dropbox, ebay, Paypal, SoundCloud, PikaPay, Google, Redhat जैसी कंपनियां के बग ढूंढे हैं।
- See more at: TechGadgetPost

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने