अगर आप जियो प्रीव्यू ऑफर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको अपना फोन बदलने की जरुरत नहीं है
अगर आप जियो प्रीव्यू ऑफर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको अपना फोन बदलने की जरुरत नहीं है। रिलायंस जियो ने अपने लाइफ ब्रैंड स्मार्टफोन्स के अलावा जियो प्रीव्यू ऑफर को अब हर 4G स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में कोई भी 4G स्मार्टफोन यूजर किसी भी रिलायंस डिजटल और एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर जाकर रिलायंस जियो 4जी सिम खरीद सकते हैं। इसका मतलब ये है चाहे आपके पास कोई भी स्मार्टफोन क्यों न हो (चाहे लेनोवो, शाओमी, आसुस, ऑनर या किसी भी कंपनी का 4 जी स्मार्टफोन है) आप रिलायंस जियो की सिम फ्री में खरीद सकते हैं और पा सकते हैं जियो प्रीव्यू ऑफर।
क्या है जियो प्रीव्यू ऑफर?
Tech gadget post | reliance jio offer for all 4G smartphone users.
आपको एक बार फिर बता दें कि रिलायंस जियो 4जी सिम के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए अमलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस दिए जा रहे हैं। यूजर्स सिम एक्टिवेट होने से 90 दिनों तक इस सर्विस का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
जाहिर है कि शुरुआत में जियो ने सिर्फ अपने स्मार्टफोन्स के साथ इस ऑफर को जारी किया था लेकिन अब कंपनी सभी 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के साथ वो इस ऑफर का साझा कर रही है। ऐसे में अब कोई भी 4जी यूजर जियो 4जी सिम की बीटा टेस्टिंग कर सकता है।
अगर आप जियो प्रीव्यू ऑफर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको अपना फोन बदलने की जरुरत नहीं है। रिलायंस जियो ने अपने लाइफ ब्रैंड स्मार्टफोन्स के अलावा जियो प्रीव्यू ऑफर को अब हर 4G स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में कोई भी 4G स्मार्टफोन यूजर किसी भी रिलायंस डिजटल और एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर जाकर रिलायंस जियो 4जी सिम खरीद सकते हैं। इसका मतलब ये है चाहे आपके पास कोई भी स्मार्टफोन क्यों न हो (चाहे लेनोवो, शाओमी, आसुस, ऑनर या किसी भी कंपनी का 4 जी स्मार्टफोन है) आप रिलायंस जियो की सिम फ्री में खरीद सकते हैं और पा सकते हैं जियो प्रीव्यू ऑफर।
क्या है जियो प्रीव्यू ऑफर?
Tech gadget post | reliance jio offer for all 4G smartphone users.
आपको एक बार फिर बता दें कि रिलायंस जियो 4जी सिम के साथ यूजर्स को 3 महीने के लिए अमलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस दिए जा रहे हैं। यूजर्स सिम एक्टिवेट होने से 90 दिनों तक इस सर्विस का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
जाहिर है कि शुरुआत में जियो ने सिर्फ अपने स्मार्टफोन्स के साथ इस ऑफर को जारी किया था लेकिन अब कंपनी सभी 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के साथ वो इस ऑफर का साझा कर रही है। ऐसे में अब कोई भी 4जी यूजर जियो 4जी सिम की बीटा टेस्टिंग कर सकता है।