टेलीकॉम सेक्रेटरी जे एस दीपक ने IoT India Congress का पहला एडिशन लांच कर दिया है। इनका लक्ष्य मूल्य श्रृंखला और कार्यक्षेत्र सहयोग के लिए प्रमुख लोगों को एक साथ लाना है। इसी के साथ जे एस दीपक ने भारत में 5जी तकनीक आने के भी संकेत दिए हैं। जे एस दीपक ने कहा कि भारत ने इंटरनेट ऑफर थिंग्स यानि IoT के युग में कदम रख दिया है। भारत में 2जी की शुरुआत 25 साल देर से हुई तो वहीं, 3जी ने 10 साल बाद भारत में कदम रखे। इसके अलावा विश्व स्तर पर 4जी की लांच के 5 साल बाद भारत में 4जी की शुरुआत हुई। जे एस दीपक ने ये भी कहा कि इस बार 5जी की विश्व स्तर पर लांचिंग के साथ ही इस सर्विस को भारत में भी लांच कर दिया जाएगा।
ऐसे में अगर भारत में 5जी लांच होता है तो यूजर्स बेहतर से बेहतर नेटवर्क का लुत्फ उठा पाएंगे। उनके ब्राउजिंग का अनुभव दोगुना हो जाएगा। 2जी, 3जी और 4जी विश्वभर में लांच होने के काफी समय के बाद भारत में आए थे लेकिन 5जी विश्वभर के साथ ही भारत में भी लांच होगा।
Tech gadget post 5G service network
कैबिनेट मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने IoT के महत्व की बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में IoT कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगा। रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि IoT गरीबों, किसानों, मेडिकल क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र को और बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मशीन टू मशीन यानि M2M रोडमैप जारी किया है। जिसके तहत निर्मातओं, उद्योगों, उपयोगकर्ताओं के विकास में शामिल निकायों के बीच तालमेल कायम हो पाएगा।
ऐसे में अगर भारत में 5जी लांच होता है तो यूजर्स बेहतर से बेहतर नेटवर्क का लुत्फ उठा पाएंगे। उनके ब्राउजिंग का अनुभव दोगुना हो जाएगा। 2जी, 3जी और 4जी विश्वभर में लांच होने के काफी समय के बाद भारत में आए थे लेकिन 5जी विश्वभर के साथ ही भारत में भी लांच होगा।
Tech gadget post 5G service network
कैबिनेट मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने IoT के महत्व की बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में IoT कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगा। रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि IoT गरीबों, किसानों, मेडिकल क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र को और बेहतर बनाने में कारगर साबित होगा। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मशीन टू मशीन यानि M2M रोडमैप जारी किया है। जिसके तहत निर्मातओं, उद्योगों, उपयोगकर्ताओं के विकास में शामिल निकायों के बीच तालमेल कायम हो पाएगा।
Tags
5G internet network launching date declared 1 january 2017
5G mobile network
5G speed internet
happy new year
offer
techgadgetpost