सैमसंग के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A8(2016) में होगा 3GB RAM और 16MP कैमरा!

सैमसंग अपनी A सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है. खबर है कि कंपनी जल्द अपना नया डिवाइस गैलेक्सी A8 (2016) लॉन्च करने वाली है. इस नए फ्लैगशिप को गीकबेंच लिस्टिंग में स्प़ॉट किया गया है. इस लिस्टिंग में फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं.
मॉडल नंबर SM-A810F के नाम से लिस्ट हुआ ये फोन एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा. इसमें 1.5GHz ऑक्टोकोर Exynos 7420 प्रोसेसर होगा साथ ही 3 जीबी रैम होगी. उम्मीद है की ये फोन कंपनी का अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा.
कुछ वक्तच पहले इस फोन को GFXबेंच पर भी स्पॉट किया गया था जिसके मुताबिक इसमें 5.1 इंच की स्क्रीन होगी. 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है. कंपनी के A सीरीज के स्मार्टफोन को OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) फीचर दिया गया है जो इसे खास बनाता है. उम्मीद है कंपनी A8 (2016) में भी इस फीचर को जगह देगी.
ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग और GFXबेंच लिस्टिंग के बाद उम्मीद है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने