8GB RAM वाला ये होगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन जो बदल देगा स्मार्टफोन्स की परिभाषा....#iPhone7 जैसा होगा लुक! | techgadgetpost

Tech Gadget Post √

|    8GB RAM वाले Le2S की पहली तस्वीर आई सामने, मेटल ब्लेज से होगा लैस |   LeEco अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है.इस स्मार्टफोन को अगले महीने सितंबर में लॉन्च करने वाली है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि इस नए स्मार्टफोन का नाम Le 2S हो सकता है जो Le 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.
कंपनी के इस नए स्मार्टफोन की तस्वीरें सामने आई हैं. GizmoChina में छपी इस तस्वीर को देखें तो पता चलता है कि आने वाला Le 2S पतले ब्लेज और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा.
फोन की दूसरी लीक हुई तस्वीर में बैक पैनल दिखाया गया है. इस तस्वीर की मानें तो आने वाले Le 2 डिवाइस में एंटीना दिए गए हैं. साइड में वॉल्यूम और पावर बटन भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं.
इस नए स्मार्टफोन का लुक काफी कुछ आने वाले आईफोन7 जैसा हो सकता है. इसके पहले लीकर हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाला ये LeEco फोन 8 जीबी रैम से लैस होगा. अगर ये रिपोर्ट सच साबित होती है तो ये दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला डिवाइस होगा.
इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट मौजूद हो सकता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ 5.5 इंच डिसप्ले और 2.5D ग्लास होगा.
कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए LeEco Le 2 में 5.5 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन(1080×1920) पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.3GhZ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो x20 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके साथ ही 3 जीबी रैम है Le 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है. बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh बैटरी है.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने