दुनिया का सबसे सस्ता एचडी एलईडी टीवी 9,990 रुपये कीमत | Tech Gadget Post | Freedom 990 Leed HD TV

4 डॉलर से भी कम कीमत पर ‘फ्रीडम 251’ स्र्माटफोन की 5,000 यूनिट अपने उपभोक्ताओं को डिलीवर करने के बाद नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स अब एलईडी टीवी बेचने की तैयारी में है. रिंगिंग बेल्स के सीईओ मोहित गोयल के मुताबिक, कंपनी ने नोएडा का स्पोर्ट्स स्टेडियम बुक किया है, जहां दुनिया का सबसे सस्ता एचडी एलईडी टीवी 9,990 रुपये कीमत में लांच किया जाएगा और इस अवसर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे.

गोयल ने बताया, “25 जुलाई को हम नोएडा में एक बड़े समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां आने वाली फिल्म ‘ढिशुम’ के सितारे मौजूद रहेंगे. इनमें जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और अक्षय खन्ना शामिल हैं. वे हमारे साथ मिलकर एचडी एलईडी टीवी को लांच करेंगे.”

31.5 इंच के इन एचडी एलईडी टीवी की बुकिंग 26 जुलाई से शुरू होगी. एलईडी टीवी का वितरण 15 अगस्त से शुरू होगा.

इस बड़े समारोह से पहले गोयल पश्चिम उत्तर प्रदेश के अपने शामली जिले के गढीपुख्ता जाकर करीब 200 ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन का वितरण करेंगे.

Tech Gadget Post Freedom 251 Tv 9900 MODEL HD TV LED



इन चार फीचर फोन में हिट (699 रुपये), किंग (899 रुपये), बॉस (999 रुपये) और राजा (1099 रुपये) शामिल हैं, जबकि स्मार्टफोन में एलेगेंट 3जी और एलेगेंट fourजी है, जिनकी कीमत 3,999 रुपये और four,999 रुपये है.

कंपनी ने कहा कि अपने उत्पादों के वितरण के लिए उसने आरवी सोल्यूशन्स के साथ करार किया है.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने