रिलायंस का धमाकाः 80 रुपये में 1GB डेटा और फ्री कॉलिंग | Tech Gadget Post

रिलायंस जियो जल्द ही अपनी 4G सर्विस शुरू करने वाला है. कंपनी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर‘फ्रीडम’नाम से पहला प्लान लॉन्च करने . इसमें डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 पर्सेंट कम होगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी यानी कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा. इसके लिए आपको रिलायंस जियो की 4G सिम लेनी होगी.

इस सिम को खरीदने के लिए रिलायंस के किसी कर्मचारी की ओर से इनवाइट मिलना जरुरी है. एक कर्मचारी अधिकमत 10 लोगों के सिम के लिए इनवाइट भेज सकता है.

इसमें डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 फीसदी कम होगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी यानी कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा. पहले यह स्कीम दिसंबर में लॉन्च होने वाली थी.

रिपोर्ट की मानें तो जियो में 1 जीबी डेटा की कीमत eighty रुपये होगी. अभी टेलीकॉम कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 100-one hundred twenty रुपये चार्ज कर रही हैं. जियो के ‘फ्रीडम’ प्लान की वजह से दूसरी कंपनियों को टैरिफ कम करना पड़ सकता है. साथ ही कॉलिंग बिल्कुल फ्री होगी.

हाल ही टेलीकॉम जगत की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एयरटेल ने नाइट डेटा और हैप्पी आवर्स जैसी स्कीम का ऐलान किया है ऐसे में इस बढ़ते कंपीटिशन का फायदा कस्टमर्स को होगा. 

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने