दोस्तो से बिना माँगे या बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह सेव करें किसी का भी Whatsapp Status | Tech Gadget Post

दोस्तो से बिना माँगे या बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह सेव करें किसी का भी Whatsapp Status | Tech Gadget Post
WhatsApp Status फीचर को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फीचर में वीडियो, फोटोज, समेत लीक्स आदि शेयर किए जा सकते हैं। अगर आपको अपने किसी दोस्त का WhatsApp Status अच्छा लगे और आप उसे अपने पास सेव करना चाहें तो कैसे करेंगे? जाहिर है कि आप कहेंगे कि स्क्रीनशॉट लेकर। लेकिन स्क्रीनशॉट लेकर आपको उसमें से कई चीजें जैसे नाम आदि को क्रॉप करना पड़ता है। हालांकि, एक और ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप WhatsApp Status को सेव कर सकते हैं। यहां हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताएंगे।

Tech Gadget Post
इस तरह डाउनलोड करें WhatsApp Status:

  • इसके लिए आपको Status Saver नाम की एक ऐप डाउनलोड करनी होगी। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।
  • इसके बाद WhatsApp को ओपन कर Status पेज पर जाएं। इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसका Status आपको सेव करना है।
  • अब Status Saver ऐप को ओपन करें। यह ऐप स्कैन कर सभी Status को डिस्प्ले करेगी। साथ ही आपको किसी भी मीडिया को यहां से चुनने का विकल्प देगी। यानी अगर आप फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक करें और अगर वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो पर डाउनलोड करें।
  • जिस Status को आप सेव करना चाहते हैं उस पर टैप करें और Download पर टैप कर दें। इसके बाद Status आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
जिस भी WhatsApp Status को हम देखते हैं WhatsApp उसे डाउनलोड कर लेता है। कई लोगों को इसके बार में पता नहीं होता है। अगर आप इन्हें देखना चाहते हैं तो फाइल मैनेजर में जाकर देख सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको फाइल मैनेजर ओपन करना होगा।
  • इसके बाद इंटरनल स्टोरेज में जाकर सेटिंग्स में जाना होगा।
  • यहां पर आपको Show Hidden Files को इनेबल करना है।
  • इसके बाद इंटरनल स्टोरेज में जाकर WhatsApp folder पर टैप करें।
  • यहां आपको Media पर टैप करना है।
  • यहां आपको .Statuses फाइल मिलेगी। यहां पर आपको वो सभी Status मिल जाएंगे जो आपको देखें होंगे।
  • यहां से आप किसी भी इमेज या मीडिया को किसी भी लोकेशन पर सेल कॉपी कर सकते हैं।

TechGadgetPost

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने