Xiaomi Redmi 4 की पहली सेल में 8 मिनट में बिके ढाई लाख स्मार्टफोन | Tech News On Techgadgetpost™

पहली फ्लैश सेल में अनोखे कीर्तिमान बनाने का श्रेय शाओमी को जाता है। ताज़ा कारनामा शाओमी रेडमी 4 की सेल में हुआ। अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर 23 मई को दोपहर बारह बजे आयोजित सेल में मात्र 8 मिनट में ढाई लाख Xiaomi Redmi 4 बिक गए। यह जानकारी शाओमी इंडिया ने दी। रेडमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए बताया कि मात्र 8 मिनट में शाओमी रेडमी 4 के ढाई लाख यूनिट बिक गए। याद रहे कि भारत में Xiaomi Redmi 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं।
अब बात शाओमी रेडमी 4 की सेल की। ऐसा लगता है कि 23 का आंकड़ा शाओमी इंडिया के लिए बेहद ही लकी साबित हो रहा है। शाओमी रेडमी नोट 4 की पहली सेल 23 जनवरी को आयोजित की गई थी और शाओमी रेडमी 4ए की 23 मार्च। इन दोनों हैंडसेट को भी करीब-करीब ऐसी प्रतिक्रिया मिली थीं।

बता दें कि मंगलवार (23 मई) को आयोजित हुई सेल में शाओमी रेडमी 4 के दो वेरिएंट ही उपलब्ध कराए गए थे। कंपनी ने पहले ही बताया है कि 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की बिक्री जून के अंत तक होगी। भारत में लॉन्च किए गए Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन पर गौर करने पर हमें पता चलता है कि यह चीन में शाओमी रेडमी 4एक्स नाम से लॉन्च हुआ था।

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32  और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।


अब बात Xiaomi Redmi 4 के कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत
4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
शाओमी रेडमी 4 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई  802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ग्लोनास और यूएसबी 2.0 ओटीजी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर, और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।


READ SOURCE

TECHGADGETPOST
Xiaomi Sold 250000 cell phone in just 8 minutes indian standard time., amazon sold xiaomi unlimited units.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने