इंतजार हुआ खत्म व्हाट्सअप ने लॉन्च किया नया पिन फीचर। जाने क्या है खास। TECHGADGETPOST

बहुत दिनों से खबर गरम थी कि व्हाट्सअप अपने मे एक नया पिन फीचर ऐड करने वाला है । और आज व्हाट्सअप ने आखिरकार अपना नया पिन फ्यूचर सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी कर दिया है।
इस महीने की शुरूआत में व्हात्सप्प ने या अपडेट इसे सर्फ बीटा यूजर लोगों के लिए जारी किया गया था लेकिन अब व्हाट्सअप ने ये अपडेट मौजूद सभी यूजर के लिए जारी कर दिया है।

क्या है खास किसने फ्यूचर में-


व्हाट्स्स्अप के  इस पिन चैट फीचर से यूज़र अपनी पसंदीदा चैट को चैट टैब में सबसे ऊपर  पिन कर सकते हैं। इस फीचर से फायदा यह होगा कि अब आपको अपने परिवार या अपने बेस्ट फ्रेंड के मैसेजेस करने के लिए लंबी चैट कर लिस्ट को स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। यूज़र अपनी चैट लिस्ट में आसानी से 3 सबसे जरूरी ग्रुप या फिर किसी एक कांटेक्ट को ऊपर पिन कर सकते हैं जिससे कि वो चैट या कांटेक्ट सब लिस्ट के ऊपर हो।

कैसे करें चैट को पिन-

Pin chat feature in whatsapp

Pin chat feature in whatsapp


Copyright Holder



किसी के चैट को पिन करने के लिए आप को उसके कांटेक्ट या फिर ग्रुप के कांटेक्ट के ऊपर लॉन्ग प्रेस करना है लॉन्ग प्रेस करने के बाद ऊपर की तरफ आपको पिन आइकॉन नजर आएगा जिससे आपको उसके बेफ टैप कर देना है ।
 



Copyright Holder



लेकिन निराशजनक बातंया की पिन चैट फीचर अभी सिर्फ तीन चैट को ही पिंक करने की सुविधा देता है 

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने