5100mAh की बैटरी और 4GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Lenovo P2 | Techgadgetpost

4GB ram, 5100mAh Battery, India, launch, Lenovo P2, smartphone, techgadgetpost offer
Techgadgetpost | लेनोवो भारत में अपना P2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. इस डिवाइस को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. 3जीबी रैम औऱ 32 जीबी मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. इसकी बिक्री बुधवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी.
इसके साथ ही कंपनी नए डिवाइस P2 पर पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ट यूजर्स को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
इस स्मार्टफोन को लेनोवो ने IFA2016 में ग्लोबली लॉन्च किया था. इ इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5100mAh की दमदार बैटरी है. जो फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है. 2GHz स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.
लेनोवो P2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है. इस डिवाइस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो फुल एचडी डिस्पले के साथ आएगा. इसमें 3 जीबी और 4 जीबी रैम वैरिएंट होंगे. कैमरे की बाक करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.
यूनिबॉडी मेटल डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध होंगे जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. ये डिवआइस शैंपेन गोल्ड और ग्रफाइट ग्रे कलर में उपलब्ध हैं

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने