नई दिल्लीः गूगल के नए स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल XL को लेकर एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बाजार गरम है. बाजार में कड़ी टक्कर को देखते हुए लेनोवो ओन्ड मोटोरोला ने अपने डिवाइस में एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 7.0 नॉगट के अपडेट का ऐलान कर दिया है. ये सॉफ्टवेयर कंपनी के डिवाइस मोटो G4 और G4 प्लस में सबसे पहले रोलआउट होंगे.
इससे पहले नेक्सस5X और नेक्सस 6P ही ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें औपचारिक तौर पर नए 7.0 नॉगट एंड्रॉयड ओएस का अपडेट दिया गया है.
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें मस्टिटास्किंग फीचर, नया नोटिफिकेशन सिस्टम और डेटा सेवर जैसे फीचर को जगह दी गई है.
मोटोG4 और मोटो G4 प्लस दोनों ही स्लिम और काफी मिलते जुलते हैं. लेकिन फीचर्स की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन में साफ अंतर हैं. मोटोG4 और मोटो G4 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस हैं.
मोटो G4 प्लस का 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ आएगा. इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. वहीं, मोटो जी4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है.
कैमरा की बात करें तो मोटोG4 प्लस का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है जो कॉन्ट्रास्ट सिस्टम फ़ीचर से लैस है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. मोटो मोटोG4 औरमोटोG4 प्लस में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक टर्बो चार्ज़र भी मिलेगा.
इससे पहले नेक्सस5X और नेक्सस 6P ही ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें औपचारिक तौर पर नए 7.0 नॉगट एंड्रॉयड ओएस का अपडेट दिया गया है.
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें मस्टिटास्किंग फीचर, नया नोटिफिकेशन सिस्टम और डेटा सेवर जैसे फीचर को जगह दी गई है.
मोटोG4 और मोटो G4 प्लस दोनों ही स्लिम और काफी मिलते जुलते हैं. लेकिन फीचर्स की बात करें तो ये दोनों स्मार्टफोन में साफ अंतर हैं. मोटोG4 और मोटो G4 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 X 1080 पिक्सल है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस हैं.
मोटो G4 प्लस का 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में 3 जीबी रैम के साथ आएगा. इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. वहीं, मोटो जी4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है.
कैमरा की बात करें तो मोटोG4 प्लस का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल है जो कॉन्ट्रास्ट सिस्टम फ़ीचर से लैस है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है. मोटो मोटोG4 औरमोटोG4 प्लस में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक टर्बो चार्ज़र भी मिलेगा.
Tags
android 7.0 nougat update for moto G4 and Gplus+
download update for android nougat 7.0
mobile news
Motorola mobile update
new upcoming gadget news
tech news
techgadgetpost