हार्डवेयर और मोबिलिटी कंपनी आरडीपी ने भारत में 9,999 रुपये का पतला लैपटॉप ThinkBook ultra slim लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह इस सेग्मेंट का सबसे सस्ता लैपटॉप है.
कंपनी ने एंट्री लेवल लैपटॉप्स बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी कंपनियों से करार किया है. आने वाले दिनों में कंपनी इसके पावरफुल वैरिएंट के साथ फिर से बाजार में होगी.
14.1 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में Windows 10 होम दिया गया है . इसका वजन 1.4 किलोग्राम है इसमें इंटेल एटम X5 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 1.44GHz है जो मैक्सिमम 1.84GHz तक जा सकती है. इसका रैम 4GB है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 128GB तक किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इसमें 10,000 mAh की बैट्री लगाई गई है जो 8.5 घंटे की बैकअप देगी.
इस लैपटॉप के लॉन्च के दौरान तेलांगना के इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी मंत्री केटी रामा राव ने इस कंपनी को मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां इस डिवाइस को बनाने के लिए कंपनी को पूरा सहयोग किया जाएगा.
लैपटॉप के अलावा कंपनी ने 10 इंच का सस्ता Gravity Tablet और 2 इन 1 टैबलेट ThnkBook भी पेश किए हैं.
कंपनी ने एंट्री लेवल लैपटॉप्स बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल जैसी कंपनियों से करार किया है. आने वाले दिनों में कंपनी इसके पावरफुल वैरिएंट के साथ फिर से बाजार में होगी.
14.1 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में Windows 10 होम दिया गया है . इसका वजन 1.4 किलोग्राम है इसमें इंटेल एटम X5 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्पीड 1.44GHz है जो मैक्सिमम 1.84GHz तक जा सकती है. इसका रैम 4GB है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 128GB तक किया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इसमें 10,000 mAh की बैट्री लगाई गई है जो 8.5 घंटे की बैकअप देगी.
इस लैपटॉप के लॉन्च के दौरान तेलांगना के इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी मंत्री केटी रामा राव ने इस कंपनी को मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां इस डिवाइस को बनाने के लिए कंपनी को पूरा सहयोग किया जाएगा.
लैपटॉप के अलावा कंपनी ने 10 इंच का सस्ता Gravity Tablet और 2 इन 1 टैबलेट ThnkBook भी पेश किए हैं.
Tags
14.1 inch thonkbook laptop
India's very low price laptop
ultraslim laptop with very cheap price
windows 10 based laptop