शाओमी ने अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन रेडमी नोट प्रो आज चीन के बाजारों में लॉन्च कर दिया. इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. हेलियो X20 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत (लगभग 15000 रुपये) और हेलियो X25 4 जीबी रैम- 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत (20,200 रुपये लगभग) रखी गई हैं.
रेडमी प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका कैमरा यूजर को DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी देगा. यहीं नहीं ये कंपनी के पहला हेलियो X25 डेका कोर प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन है. रेडमी प्रो को 2.5D ग्लास के साथ मेटल बॉडी दी गई है. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर बैक पैनल पर नहीं दिया गया है बल्कि होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
रेडमी प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले है. ये फोन दो प्रोसेसर वैरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. हेलियो X20 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वैरिएंट और हेलियो X25 4 जीबी रैम- 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट. अब तक बाजार में कुछ ही स्मार्टफोन X25 डेका कोर प्रोसेसर से लैस हैं. इससे पहले मेजू ने अपना MX6 स्मार्टफोन इस प्रोसेसर से लैस लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि शाओमी रेडमी प्रो आने वाले स्मार्टफोन में भी सबसे पावरफुल होगा.
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिा गया है. इस कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल लेंस सेट अप जो यूजर को DSLR जैसी तस्वीर देगा. इसका लेंस तस्वीर की बेहतरीन डेंप्थ देगा. साथ ही फ्रंट कैमरे के साथ वाइड कैमरा एंगल दिया गया है. रेडमी प्रो 6.0.1 मार्शमैलो बेस्ड MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, Type-C यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा दी गई है. इस स्मार्टफोन को बैटरी देने के लिए 4,050mAh की बैटरी दी गई है.
रेडमी प्रो कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका कैमरा यूजर को DSLR जैसी पिक्चर क्वालिटी देगा. यहीं नहीं ये कंपनी के पहला हेलियो X25 डेका कोर प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन है. रेडमी प्रो को 2.5D ग्लास के साथ मेटल बॉडी दी गई है. इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर बैक पैनल पर नहीं दिया गया है बल्कि होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
रेडमी प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले है. ये फोन दो प्रोसेसर वैरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. हेलियो X20 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वैरिएंट और हेलियो X25 4 जीबी रैम- 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट. अब तक बाजार में कुछ ही स्मार्टफोन X25 डेका कोर प्रोसेसर से लैस हैं. इससे पहले मेजू ने अपना MX6 स्मार्टफोन इस प्रोसेसर से लैस लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि शाओमी रेडमी प्रो आने वाले स्मार्टफोन में भी सबसे पावरफुल होगा.
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिा गया है. इस कैमरे की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल लेंस सेट अप जो यूजर को DSLR जैसी तस्वीर देगा. इसका लेंस तस्वीर की बेहतरीन डेंप्थ देगा. साथ ही फ्रंट कैमरे के साथ वाइड कैमरा एंगल दिया गया है. रेडमी प्रो 6.0.1 मार्शमैलो बेस्ड MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, Type-C यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा दी गई है. इस स्मार्टफोन को बैटरी देने के लिए 4,050mAh की बैटरी दी गई है.