Micromax ने लॉन्च किया कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफोन, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है

माइक्रोमैक्स ने अपना नया
स्मार्टफोन कैनवस अमेज़ 2 लॉन्च
कर दिया है. माइक्रोमैक्स
कैनवस अमेज़ 2 की कीमत 7,499
रुपये है 
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़
का अपग्रेडेड वेरिएंट है.
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 एक
डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन है.
इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस
डिस्प्ले है जिसमें 720×1280
पिक्सल रिजॉल्यूशन होगी.
साथ ही जिसपर कॉर्निंग
गोरिल्ला ग्लास 3 की
प्रोटेक्शन दी गई है. यह एंड्रॉयड
5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
प्रोसेसर के लिहाज से हैंडसेट में
1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2
जीबी रैम दिया गया है.
इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है
जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के
जरिए बढ़ाया जा सकता है.
फोन में एलईडी फ्लैश से लैस 13
मेगापिक्सल का ऑटोफोकस
रियर कैमरा है. फ्रंट कैमरे का
सेंसर 5
 मेगापिक्सल का है.
स्मार्टफोन को पावर देने का
काम करेगी 2500mAh की बैटरी.
4जी के अलावा वाई-फाई और
ब्लूटूथ 4.0 जैसे आम कनेक्टिविटी
फ़ीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं.

Tarun Aggarwal

Will ad

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने